पंतनगर हवाई अड्डा विकसित किए जाने को कसरत शुरू

0
1725
घरेलू
FILE/representative

रुद्रपुर,  पंतनगर हवाई अड्डा विकसित एवं विस्तारित कर न्यू ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनाये जाने को लेकर जिला प्रशासन कसरत शुरू कर दी है।  डीएम डॉ. नीरज खैरवाल ने एयरपोर्ट बनाये जाने वाले कार्यों की समीक्षा की।

डीएम सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा एयरपोर्ट से संबंधित जो भूमि हस्तानन्तण कार्य किए जाने हैं, उन्हें समय पर पूरा करें ताकि सम्बन्धित रिपोर्ट समय पर शासन को उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण में आ रही वन भूमि,कृृषि विभाग,राजस्व विभाग की भूमि, विश्वविद्यालय की भूमि व सैनिक फार्म की भूमि के अलग-अलग प्रस्ताव बनाए जाने की बात कही। उन्होंने कहा भूमि हस्तानान्तरण सम्बन्धी जो भी प्रस्ताव बनाये जाय वह त्रुटिहीन हो ताकि उनमें किसी भी प्रकार की आपत्ति न लगें। उन्होंने कहा विस्तारीकरण के लिए जो भी भूमि आ रही है उनका सर्वे कराने हेके लिए डायरेक्टर एयपोर्ट सेवानिवृृत्त तहसीलदार, अमीन आदि को मानदेय के आधार पर नियुक्त करें ताकि सर्वे का कार्य शीघ्र पूर्ण हो सके।

डायरेक्टर एयरपोर्ट एसके सिंह ने बताया एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए दिल्ली से पहुंची टीम द्वारा डिमार्केशन का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान,डीएफओ कल्याणी,उप जिलाधिकारी युक्ता मिश्र,नरेश चन्द्र दुर्गापाल आदि उपस्थित थे।