महिला विश्व टी-20 कप के लिए भारतीय टीम घोषित

0
758

नई दिल्ली, वेस्टइंडीज में होने वाले आईसीसी महिला विश्व टी-20 कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा की गई है। टीम की कमान हरमनप्रीत कौर को सौंपी गई है, जबकि स्मृति मंधाना को टीम का उपकप्तान बनाया गया है।

आईसीसी महिला विश्व टी-20 कप के छठे संस्करण के लिए भारतीय टीम को ग्रुप-बी में आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और आयरलैंड के साथ शामिल किया गया है। विश्व कप का आयोजन नौ से 24 नवम्बर तक वेस्टइंडीज में होगा।

भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ नौ नवम्बर को करेगी। इसके बाद उसका सामना 11 नवम्बर को पाकिस्तान, 15 नवम्बर को आयरलैंड और 17 नवम्बर को आस्ट्रेलिया से होगा।

विश्व कप के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है-
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), मिताली राज, जेमिमाह रोड्रिगेज, वेदा कृष्णमूर्ति, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, राधा यादव, अनुजा पाटिल, एकता बिष्ट, डी हेमलता, मानसी जोशी, पूजा वास्त्राकार और अरुणदति रेड्डी।