महिला ने पति पर एक बेटी बेचने के बाद दूसरी बेटी बेचने का दबाव बनाने का आरोप लगाया

0
708

उत्तराखण्ड के रामनगर में दो बेटियों की माँ ने महिला आयोग से शिकायत दर्ज की है कि उनके पति ने बड़ी बेटी को रुपयों के लालच में बेच दिया है । आरोप है की दहेज़ लोभी पति ने दो लाख रूपये लेने के बाद जेवर भी हड़प लिए हैं और अब छोटी बेटी को भी बेचना चाहता है ।

रामनगर के राज्य महिला आयोग कार्यालय में पौड़ी गढ़वाल के थरालीसैड निवासी मनीषा, पुत्री उदय राम ढौंढियाल ने शिकायत दर्ज की कि उनकी शादी गर्जिया मंदिर में, नवम्बर 2014 को धूमाकोट निवासी महिपाल सिंह राणा, पुत्र जगत सिंह राणा से हुई थी । अपने पत्र में मनीषा ने कहा है कि उनकी पहली बेटी का जन्म नवम्बर 2015 को हुआ था जिसके बाद उनके पति ने बड़ी बेटी को बेच दिया और अब दूसरी बेटी को भी बेचने का दबाव बना रहा है । मनीषा ने अपने पति महिपाल पर कई बातों में झूट बोलकर शादी रचाने का आरोप लगाया, साथ में उसने पति पर मारने पीटने और समय समय पर मायके से दहेज़ में रूपये मंगाने जैसे गम्भीर आरोप भी लगाए है । उसने आरोप लगाया है कि पति ने अबतक दो लाख रुपया भी उससे ले लिया है और साथ में उसके जेवरों पर भी कब्ज़ा जमा लिया है । उन्होंने पति पर आरोप लगाया है कि वो न केवल उसका उत्पीड़न करता है बल्कि उसे जान से मारने की भी लगातार धमकी देते रहता है ।

शिकायत पत्र में काशीपुर का पता देते हुए मनीषा ने महिला आयोग को बीती 25 फरवरी को ख़त लिखा था । उन्होंने अपने ख़त में सुरक्षा की मांग की है और साथ में अपने पति के खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही करते हुए सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने को कहा है ।