उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक आफत की बारिश

0
405
उत्तराखंड

उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक सोमवार को लगातार दूसरे दिन आफत की बारिश रुक-रुक जारी है। मौसम विभाग ने बारिश-तूफान को लेकर अगले 48 घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। केदारनाथ, बदरीनाथ सहित ऊंची चोटियों पर बर्फबारी और बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

बारिश से जगह-जगह भूस्खलन और मार्ग पर पत्थरों के आने से कई राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन बाधित हो गए हैं। विभाग की ओर से सड़कों को खोलने का कार्य जारी है। मुख्यमंत्री स्वयं बारिश और आपदा की स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारियों को लगातार निर्देश दे रहे हैं।

सोमवार सुबह से ही राजधानी देहरादून सहित प्रदेश भर में बारिश हो रही है। रविवार सुबह से जारी बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है। आकाश काले और घनघोर बादलों से पूरी तरह से घिरा हुआ है। दो दिन से सूर्यदेव के दर्शन नहीं हो पाए हैं। कई स्थानों पर भारी बारिश, आकाशीय बिजली गिरने के साथ ही कुछ स्थानों पर 60 से 80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झक्कड़ आने की चेतावनी दी गई है। एहतियातन राज्य में बारिश और आपदा की स्थिति को देखते हुए आज प्रदेश भर के सभी स्कूलों को बंद रखा गया है। मौसम विभाग के भारी रेड अलर्ट को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने हाईअलर्ट जारी किया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चार धाम यात्रा पर पहुंचे यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोकने के लिए जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं। साथ ही उनके ठहरने और भोजन का प्रबंध भी करने को कहा है। मुख्यमंत्री ने मौसम के अलर्ट के दिनों में राज्य में यात्रियों को आने से परहेज करने की अपील की है और मौसम सामान्य होने पर सभी यात्रियों के राज्य में आने के लिए स्वागत किया है।

उच्च हिमालय क्षेत्रों केदारनाथ, बदरीनाथ और यमुनोत्री धाम में ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हो रही हैं।पिथौरागढ़ के धारचूला, मुनस्यारी क्षेत्रों में हिमपात से अचानक ठंडक बढ़ गई है। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग, गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे पर कई जगह मलबा आने से मार्ग बाधित है। कलियासौड़ और सिरोबगड़ में बंद हो गया है। इस वजह से वाहनों को पौड़ी चुंगी और श्रीकोट में रोका जा रहा है। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में आठ जगह मलबा आने से बंद पड़ा हुआ है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटे में पर्वतीय जिलों के कुछ स्थानों पर भारी बारिश को रेड अलर्ट जारी किया गया है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में 3500 मीटर और ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी की भी संभावना है। इसके साथ ही कुछ स्थानों पर तेज हवाओं के साथ झक्कड़ आ सकते हैं।

राज्य के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश बारिश का दौर जारी रहेगा। कुमाऊं के कई इलाकों और गढ़वाल में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश और गर्जना के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में 3500 मीटर और ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है। पिथौरागढ़, चमोली और बागेश्वर के कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। 20 अक्टूबर को राज्य के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता और दक्षिण पूर्वी क्षेत्रों से आ रही ठंडी हवाओं ने उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बिगाड़ दिया है। राज्य में एहतियात के तौर पर अलर्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि पर्वतीय इलाकों में 35 सौ मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में जहां बर्फबारी की संभावना है। आकाशीय बिजली गिरने, ओलावृष्टि के साथ ही 60 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार हैं।