बदला मौसम का मिजाज, हरिद्वार में बूंदाबांदी से लुढ़का पारा

0
578
यूनिफॉर्म
हरिद्वार। प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। बढ़ते तापमान से राहत पाने के लिए गंगा के तट पर लोगों का सैलाब उमड़ा हुआ है लेकिन शुक्रवार को तीर्थनगरी में मौसम का मिजाज अचानक बदला और तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हुई। इससे मौसम खुशनुमा हो गया। इसके साथ ही लोगों को गर्मी से राहत मिली।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने भी शुक्रवार को प्रदेश के विभिन्न मैदानी जनपदों में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी की संभावना व्यक्त की थी। मौसम विभाग की भविष्यवाणी सत्य हुई। सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। दोपहर में तेज हवाओं के साथ हल्की बुंदाबांदी हुई। इससे लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली। हालांकि आसमान में बादल छाए रहने और तेज हवाओं के चलने के बाद भी मौसम में काफी उमस रही। तीर्थनगरी में इन दिनों पारा 40 तक पहुंच गया था। इस कारण लोग गर्मी से बेहाल थे।
गर्मी से निजात पाने के लिए गंगा के घाटों पर पहुंचकर वहां समय बिताना और स्नान करना ही लोगों के लिए गर्मी से बचने का साधना बना हुआ था। शुक्रवार को हुई बारिश और हवाओं के चलने से मौसत में गर्मी का प्रकोप कम हुआ। इस कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली।