ऋषिकेश, उत्तराखंड में हो रहे त्रिस्तरीय चुनाव के लिए अंतिम चरण का मतदान के दौरान लोगों में भारी उत्साह देखा गया जिसके चलते जनपद टिहरी गढ़वाल के अंतर्गत नरेंद्र नगर विकासखंड की ग्राम पंचायत भवन में मतदान करने के लिए मतदाताओं की बुधवार की सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी लंबी लाइनें लग गई थीं।
मतदान आज प्रातः 8:00 बजे शांतिपूर्ण तरीके से प्रारंभ हुआ। जनपद टिहरी गढ़वाल के नरेंद्र नगर विकासखंड के अंतर्गत जनपद की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत तपोवन में भी आज मतदान हो रहा है।यहां जिला पंचायत की सीट महिला आरक्षित है जिसमें दो उम्मीदवार प्रतिमा रावत और उर्मिला पुंडीर खड़े हैं। प्रधान पद के लिए दो महिलाएं और एक पुरुष उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। क्षेत्र पंचायत की दो सीटों के लिए छह उम्मीदवार मैदान में है। ग्राम पंचायत तपोवन में करीब 2080 मतदाता शामिल किए गए हैं।
थाना मुनिकीरेती क्षेत्र के अंतर्गत हालांकि 21 ग्राम पंचायतों में मतदान हो रहा है। जिनमें 35 मतदेय स्थल, 41 बूथ बनाए गए हैं।जिनमें 7 संवेदनशील हैं। उप जिलाधिकारी नरेंद्र नगर युक्ता मिश्रा ने क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। तपोवन और क्यार्की स्थित मतदान केंद्रों में सुबह से ही मतदाताओं की लाइन लगनी शुरू हो गई है।





















































