विवेक रंजन की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ अगले साल होगी रिलीज

0
362
फिल्म निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री ने अपनी अगली फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की घोषणा कर दी है। फिल्म अगले साल अगस्त माह में रिलीज होगी। फिल्म में कश्मीरी पंडितों के सामूहिक पलायन पर एक जांच की कहानी है। इसके अलावा फिल्म से जुड़ी अन्य जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। विवेक ने इससे पहले फिल्म ‘द ताशकंद फाइल्स’ को बनाया था, जो इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई थी। फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया- फिल्म ‘द ताशकंद फाइल्स’ के बाद विवेक रंजन अग्निहोत्री ने अगली फिल्म की घोषणा कर दी है। फिल्म का नाम है ‘द कश्मीर फाइल्स’। यह फिल्म अगस्त 2020 में रिलीज होगी। तरण आदर्श ने फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया।
फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री ने अपनी फिल्म की जानकारी ट्विटर अकाउंट पर दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘अगले साल इसी समय जब देश अपना 73वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा तब मैं आप लोगों के लिए कश्मीरी हिंन्दु पंडितों की कहानी लेकर आउंगा। प्लीज हमारी टीम के लिए दुआ करें। क्योंकि ये एक आसान कहानी नहीं है।’
विवेक अग्निहोत्री ने इसके पहले भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के रहस्यमयी निधन पर फिल्म ‘फिल्म ‘द ताशकंद फाइल्स’ में बनाई थी जिसमें नसीरुद्दीन शाह, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, श्वेता बसु प्रसाद ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इससे पहले विवेक अग्निहोत्री ने बुद्धा इन ए ट्रैफिक जाम, चॉकलेट: डीप डार्क सीक्रेट्स, धन धना धन गोल, हेट स्टोरी जैसी सफल फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। पिछले दिनों फिल्ममेकर अनुराग कश्यप के ट्विटर छोड़ने की घोषणा पर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के सदस्यों में शामिल विवेक अग्निहोत्री ने उनकी आलोचना की है। डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने लिखा कि लड़ने का दम नहीं है तो राजनीतिक मुद्दों पर क्यों लिखते हो।