फूलों की घाटी में बहार, 11 हजार पर्यटकों ने किया दीदार

0
3561
फूलों की घाटी

विश्व धरोहर फूलों की घाटी में इस बार पर्यटकों का रिकॉर्ड टूट गया है। इस बार पिछले वर्ष की तुलना में रिकॉर्ड पर्यटक फूलों की घाटी का दीदार कर चुके हैं। अब तक 11 हजार से अधिक देशी-विदेशी पर्यटक यहां आ चुके हैं।

आपदा के बाद से यहां पर पर्यटकों की संख्या कुछ कम हुई थी लेकिन इस वर्ष पहुंचे पर्यटकों ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं। हालांकि अभी पर्यटकों की संख्या और बढ़ने के आसार हैं क्योंकि फूलों की घाटी अभी 31 अक्टूबर तक खुली रहेगी।
फूलों की घाटी में सबसे ज्यादा फूल अगस्त और सितंबर माह में खिलते हैं। जिसे देखने के लिए पर्यटक ज्यादा लालायित होते हैं और इस समय पर पर्यटकों की संख्या और भी अधिक बढ़ जाती है। प्रभागीय वनाधिकारी नंदादेवी नेशनल पार्क चंद्रशेखर जोशी का कहना है कि इस बार अन्य वर्षों की अपेक्षा अधिक पर्यटक फूलों की घाटी पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि अभी सितंबर माह तक और भी अधिक पर्यटकों के आने की संभावना है।