दिमागी बुखार का बढ़ता प्रकोप, डीएम के निर्देश पर स्वास्थ्य महकमा हरकत में

0
449
हल्द्वानी। गत दिनों गौलापार के किशनपुर गांव में रहने वाली महिला रेखा देवी की जापानी बुखार से मृत्यु हो गई थी।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने मृतक रेखा देवी पत्नी दीपक चन्द्र के घर जाकर सांत्वना दी साथ ही गरीब दीपक चन्द्र को रेडक्रास से दस हजार रुपये दिये व उपजिलाधिकारी को मुख्यमंत्री राहत कोष से 1.50 लाख रूपये दिलाने हेतु पत्र बनाने के निर्देश मौके पर दिये। उन्होने क्षेत्र की संवेदनशीलता को देखते हुये मलेरिया अधिकारी द्वारा दवा छिडकाव एवं फाॅगिंग न कराने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुये अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु शासन को सन्दर्भित किया।  मौके पर जिलाधिकारी ने प्रातः ही मुख्य चिकित्साधिकारी को चिकित्सकों की टीम के साथ मौके पर भेज दिया गया था। जहां पर चिकित्सा टीम द्वारा किशनपुर गावं मे रह रहे लोगोें के चिकित्सकीय जांच, परामर्श एवं जागरूकता के साथ ही दवा छिडकाव एवं फाॅगिंग का कार्य प्रारम्भ कर दिया व बुखार से पीडित 16 मरीजों के ब्लैड सैम्पल लेकर जांच हेतु लैब भेजे गये।
जिलाधिकारी बंसल ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं चिकित्सकीय टीम को किसनपुर सहित पांच किलोमीटर दायरे मे आने वाले सभी गांवों मे दवा छिडकाव एवं फागिंग कराने के साथ ही चिकित्सा कैम्प लगानेे के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि दवा छिडकाव, चिकित्सा कैम्प, फागिंग का प्रतिदिन का शिड्यूल बनाकर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी प्रस्तुत करेंगे व शिड्यूल के अनुसार गांवों मे चिकित्सा शिविर लगाकर जांच, परामर्श एवं जागरूकता अभियान चलायेंगे।
उन्होने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एम.एम तिवारी, डा0 बलवीर सिह, फिजिशियन व टीम को एक सप्ताह तक क्षेत्र में ही रहेंगे निर्देश दिये।उन्होने कहा कि दवा छिडकाव व फागिंग मे नगर निगम चिकित्सा विभाग का सहयोग करेगा। उन्होने कहा कि नई फागिंग मशीन एवं दवा खरीदने हेतु धनराशि उपलब्ध करायी जायेगी। जिलाधिकारी श्री बंसल ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद मे मलेरिया, डेंगू, जापानी बुखार अन्य संक्रामक रोगों की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित कर उन क्षेत्रों में स्वास्थ शिविर का आयोजन करते हुये जागरूकता फैलाई जाए व दवा छिडकाव, फाॅगिंग भी करा ली जाए।
उन्होंने कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों के विद्यालयों के विद्यार्थियों की जांच व परामर्श के साथ ही उनको जागरूक भी किया जाए।
निरीक्षण दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ भारती राणा, उपजिलाधिकारी विवेक राय, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एम.एम. तिवारी, बलबीर सिह, सहायक नगर आयुक्त बृजेन्द्र चैहान,क्षेत्र पंचायत संदस्य अर्जुन बिष्ट, पूर्व प्रधान बलजीत सिह एवं क्षेत्रीय जनता मौजूद थी।