गोपेश्वर। स्पीड गर्वनर लगाए जाने के विरोध में टैक्सी यूनियनों की हड़ताल गुरुवार को सातवें दिन भी जारी रही। टैक्सी संचालकों ने गुरुवार को अनेक स्थानों पर प्रदर्शन कर सरकार पुतला भी दहन किया।
गुरूवार को भी टैक्सी संचालकों की हडताल जारी रही। टैक्सी संचालकों ने अपने-अपने कार्यालयों के सामने टेंट लगाकर धरना दिया तथा सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। वहीं नंदप्रयाग में टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों ने सरकार का पुतला दहन किया। कहा कि जब तक सरकार उनकी मांग नहीं मानती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा। आंदोलन करने वालों में प्रेम सिंह राणा, विक्रम सिंह, राजेंद्र, हयात, वीरेंद्र सिंह, जयपाल आदि शामिल थे।





















































