जल्द ही उत्तराखंड में लागू किया जाएगा यूसीसीः मुख्यमंत्री धामी

0
285
यूसीसी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) का ड्राफ्ट तैयार होने पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा है कि ड्राफ्ट मिलते ही आकलन कर जल्द ही इसे उत्तराखंड में लागू किया जाएगा।

मुख्यमंत्री धामी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”प्रदेशवासियों से किए गए वादे के अनुरूप आज 30 जून को समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट तैयार करने हेतु बनाई गई समिति ने अपना कार्य पूरा कर लिया है। जल्द ही देवभूमि उत्तराखंड में यूसीसी को लागू किया जाएगा। जय हिन्द, जय उत्तराखंड।”

वहीं मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कमेटी ने पिछले एक साल से लगातार विभिन्न समाजिक, धार्मिक, राजनीति वर्गों और संगठनों के अलावा स्टेक होल्डर लाभार्थी से बातचीत कर ड्राफ्ट किया है। समिति ने कहा है कि ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है। ड्राफ्ट प्रिंटिंग होना है। जब वे मुझे ड्राफ्ट देंगे तो अवलोकन किया जाएगा। विशेषज्ञ, विद्वान की ओर से अवलोकन आएगा और सरकार उसे लागू करने की दिशा में बढ़ेगी।