कौशल विकास मंत्री ने कहा कि केंद्रीय बजट में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 शुरू करने की घोषणा से उत्तराखंड के युवाओं को भी लाभ मिलेगा। इसके लिए विभाग की ओर से उत्तराखंड में स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर स्थापित केन्द्र को प्रस्ताव भेजा जाएगा।
कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने केन्द्रीय बजट को विकासोन्मुखी बताते हुए कहा कि राज्यों के लिए 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर स्थापित करने से युवाओं के हितकारी साबित होगा। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0 संचालित हो रही है। आज बजट में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 की घोषणा की गई है।
मंत्री ने बताया कि उत्तराखंड में स्किल हब बनाने के लिए देहरादून के विकासनगर में स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर स्थापित करने को लेकर पहले भी प्रस्ताव भेजा गया है। इस संबंध में केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से बातचीत कर भारत सरकार से 100 करोड़ का बजट भी मांग की गई है लेकिन आम बजट में स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर के लिए प्रावधान से देहरादून में सेंटर स्थापित करने की फिर से उम्मीद जग गई है। विभाग जल्द ही एक और प्रस्ताव तैयार कर केंद्रीय को प्रस्तुत करेगा ताकि देहरादून में एक स्किल डेवलपमेंट सेंटर को स्थापित किया जा सके। बजट में विभिन्न राज्यों से कुशल युवाओं को अंतरराष्ट्रीय अवसर उपलब्ध कराने के लिए 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर स्थापित करने की घोषणा की गई है।




















































