यूरोपियन मास्टर गेम्स में उत्तराखण्ड की शाहीन ऐथेलेटिक्स में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी

0
997

यूरोपियन मास्टर गेम्स में उत्तराखण्डकी शाहीन नाज ऐथेलेटिक्स में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी। टूरीन ईटली में 26 जुलाई से 14 अगस्त तक यूरोपियन मास्टर गेम्स का आयोजन होने जा रहा है। इसमें 35 आयु वर्ग में खेलने वाली भारतीय एथलेटिक्स टीम में उत्तराखण्ड की एकमात्र खिलाडी शाहीन नाज को शामिल किया है।

फरवरी – मार्च में देहरादून में हुए नेश्नल गेम्स में शाहीन नाज ने 35 आयु वर्ग में शार्टपुट एवं डिसकस थ्रो में कांस्य पदक जीता और ईटली में होने जा रही गेम्स में अपनी जगह पक्की की । शाहीन नाज ने कई बार नेश्नल व ईंटरनेश्नल स्तर पर उत्तराखण्ड का प्रतिनिधित्व किया व देश व प्रदेश का नाम रोशन किया।

साल 2018 में मलेशिया में हुई 32वीं मलेशियन इंटरनेशनल ओपन मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत कर भारत का नाम रोशन किया ,वहीं नेश्नल लेवल की चैंपियनशिप में आंध्र प्रदेश के घंतूर प्रांत में हुई चैंपियनशिप व देहरादून में हुई नेशनल गेम्स में दोनो ही शोर्टपुट व डिसकस थ्रो में गोल्ड जीता व उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया। शाहीन नाज स्कूल के दिनो से ही नेश्नल हैंड बॉल की खिलाडी रहीं है व दो साल पहले ही इन्होनें शार्टपुट व डिसकस थ्रो फैंकना शुरू किया है। शाहीन स्पोर्टस परिवार से ही संबंध रखती है, इनके पति हॉकी के इटरनेशनल खिलाडी हैं व देवर भी हॉकी के इटंरनेशनल खिलाडी हैं व विश्व विजेता हैं ।

पति ओएनजीसी में कार्यरत हैं व देवर इंडियन रेलवेज में अमृतसर में कार्यरत हैं। शाहीन नाज 25/7/2019 को ईटली के लिए रवाना होंगी। हम शाहीन नाज के अच्छे प्रदर्शन की कामना करते है व आशा करने है कि वे इटली में उच्च पदक जीत कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करेंगी।