उत्तराखंड में दिसम्बर तक शत प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य तय

0
405
कोरोना
FILE

उत्तराखंड में कोरोना वैक्सीनेशन का दिसम्बर तक सभी लोगों का वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है। इस कार्य को अमलीजामा पहनाने के लिए राज्य, जनपद एवं विधानसभा स्तर पर समितियों का गठन किया जाएगा। स्वच्छता अभियान के तहत राज्यभर के अस्पतालों में प्रत्येक 15 दिन में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया जायेगा। कोरोना काल के दौरान बेहतर कार्य करने के लिए डाॅक्टरों से लेकर आशाओं तक को सम्मानित करने का फैसला किया गया है।

  • राज्य, जिला और विधानसभा स्तर पर समितियों का होगा गठन
  • अस्पतालों की सफाई व्यवस्था का प्रत्येक 15 दिन में होगा निरीक्षण
  • आशा हेल्थ वर्करों और चिकित्सकों को किया जाएगा सम्मानि

स्वास्थ्य मंत्री डा.धन सिंह रावत ने कहा कि सरकार ने दिसम्बर 2021 तक 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों का वैक्सीनेशन कराने का लक्ष्य रखा गया है। इस कार्य को अमलीजामा पहनाने के लिए शासन स्तर पर पांच सदस्यी उच्चस्तरीय समिति का गठन किया जायेगा। समिति प्रत्येक 15 दिन में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार जनपद स्तर पर जिलाधिकारी एवं विधानसभा स्तर पर क्षेत्रीय विधायक की अध्यक्षता में समितियों का गठन किया जायेगाए जो वेक्सीनेशन एवं कोविड रोकथाम संबंधी अन्य व्यवस्थाओं की लगातार निगरानी करेगी। स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के लिए प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सक सहित सहायक स्टाफ की तैनाती एवं आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए गए हैं।

डा. रावत ने बताया कि प्रत्येक 15 दिन में राज्यभर के सभी चिकित्सालयों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया जाएगा। विभागीय प्रोन्नति की समीक्षा कर पात्र कार्मिकों को ससमय प्रोन्नति दी जायेगी। इसके अलावा कोरोना काल में बेहतरीन सेवाओं के लिए राज्यभर के चिकित्सकों से लेकर आशा हेल्थ वर्करों तक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।