किच्छा के एकांतवास केंद्र में महिला से अभद्रता, सिपाही बर्खास्त

0
575
रेप
FILE
किच्छा शहर स्थित एकांतवास स्थल में महिला के साथ एक पुलिस कर्मी द्वारा अभद्रता किये जाने के मामले में पुलिस कर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है और एसएसपी ने उसे बर्खास्त कर दिया है। पुलिसकर्मी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है।
 जानकारी के मुताबिक ग्राम रामेश्वरपुर का एक दंपत्ति पिछले दिनों अन्य राज्य से उत्तराखंड वापस आया था। चूंकि यह दंपत्ति रेड जॉन क्षेत्र दिल्ली से आया था इसलिए पुलिस ने उन्हें एक सूरजमल स्थित एकांतवास में भर्ती कर दिया । रविवार को एकांतवास स्थल की सुरक्षा गारद में तैनात एक सिपाही महिला को अलग से एकांतवास करने के लिए अन्यत्र ले जाने लगा। जब महिला ने विरोध किया तो सिपाही ने महिला के साथ अभद्रता कर दी। आरोप है कि इस दौरान महिला के कपड़े फट गए। हंगामा होने के बाद पुलिस उपाधीक्षक व अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए ओर उन्होंने पुलिस कर्मी का मेडिकल कराया।
उपजिलाधिकारी विवेक प्रकाश ने महिला का बयान दर्ज किया है। बताया गया है कि पुलिस कर्मी ने शराब पी रखी थी ।महिला के परिजनों ने पुलिसकर्मी के खिलाफ मुकदमा कायम करा दिया है।एसएसपी बरिंद्रजीत सिंह ने सिपाही को बर्खास्त कर दिया है।