अंतर्राज्यीय कार चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

0
747

कार चोरी के बढ़ते मामलों के बीच पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। काशीपुर पुलिस ने कार चोरी कर कार का चैसिस व इंजन नम्बर बदलकर बेचने वाले अंतर्राज्यीय कार चोर गिरोह का फर्दाफाश किया। पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है और चोरी की सात कार बरामद की हैं। गिरोह के दो अन्य सदस्य फरार होने में सफल रहे। आरोपियों के पास से इंजन व चैसिस नम्बर बदलने के उपकरण भी बरामद किए गए हैं।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रविवार सुबह ढेला पुल के पास से दो युवकों को हिरासत में लिया, जबकि दो भाग निकले। पकड़े गए युवकों ने पुलिस को सनसनीखेज जानकारियां दी। आरोपी एजाज व युनूस के गैराज से चोरी की छह कारें बरामद हुईं। इनके इंजन व चैसिस के नम्बर बदले हुए पाए गए। आसिफ के पास से इंजन व चैसिस नम्बर बदलने के उपकरण बरामद हुए हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर जगदीश चंद्र ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से मिली होंडा सिटी कार छह अप्रैल को लूटी गई थी। यह कार रियाजुद्दीन निवासी मोहल्ला राहमखानी, मुरादाबाद व इरफ़ान निवासी ग्राम ढीमरखेड़ा, काशीपुर ने नोएडा से लूटी थी। थाना फेस-3 नोएडा में कार लूट का मुकदमा दर्ज है। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि अभी कुछ और चोरी की कार बरामद हो सकती है।