नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो गिरफ्तार

0
635

हरिद्वार, सरकारी नौकरी लगाने की एवज् में एक व्यक्ति की करीब छह लाख की रकम ठग ली। पीड़ित की जब नौकरी नहीं लगी तो वह अपनी रकम वापस मांगने लगा। रकम मांगने पर आरोपियों ने पीड़ित को कई बार खाली हाथ लौटा दिया। रकम न मिलने पर पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज करा दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि नरेश कुमार पुत्र बिजेन्द्र सिंह निवासी पुलिस लाईन रोशनाबाद धोबी का काम करता है। बिजेन्द्र ने अपने बेटे नरेश की पटवारी भर्ती में नौकरी का आवेदन किया। इस दौरान नरेन्द्र राजश्री पुत्र तिलकराज निवासी मोदीनगर गाजियाबाद, अलीम पुत्र यामीन निवासी जमालपुर कलां हरिद्वार से सम्पर्क हुआ।

दोनों लोगों ने खुद को कांग्रेस का पदाधिकारी बताते हुए नौकरी लगाने की बात कही। जिसकी एवज् में करीब छह लाख रुपये की मांग की। बिजेन्द्र ने पांच लाख और उसके बाद 87 हजार की रकम किश्तों में दी। जब नौकरी नहीं लगी तो वह अपनी रकम वापस मांगने लगा लेकिन आरोपियों ने रकम नहीं लौटाई। जिसके बाद पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकद्मा दर्ज कर आरोपी नरेन्द्र और अलीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।