गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक में लगी आग

0
637

सोमवार दिन में करीब 12 बजे नैनीताल वीरभट्टी के पास एक गैस सिलेंडर के ट्रक में आग लग गई जिसके चलते सिलेंडरों में विस्फोट भी होने लगा। इस दौरान विस्फोट से ट्रक के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद यातायात बंद हो गया है। चालक और क्लीनर किसी तरह भागकर जान बचाने में सफल रहे।  भवाली वीरभट्टी रास्ता आम जनता के लिए बंद कर दिया गया और साथ ही फायर ब्रिगेड और साथ ही फायर ब्रिगेड और एक आॅफिसर को घटना स्थल के पास भेज दिया गया आग पर काबू करने के लिए।

हल्द्वानी से अल्मोड़ा की ओर जा रहे गैस सिलेंडर से लदे ट्रक पर सोमवार दिन में करीब 12 बजे आग लग गई। गोठिया पुल पर ट्रक में आग लगने की भनक लगते ही चालक व क्लीनर ट्रक से कूदकर दूर भाग निकले। सूचना पर नैनीताल से फायर ब्रिगेड भी मौके के लिए रवाना कर दी गई।सिलेंडर की गाड़ी में आग ठीक एक पुराने पुल के ऊपर हुई जोकि एनएच 87 का हिस्सा भी है, खबर  यह भी आ रही है कि है कि पुल भी इस विस्फोट से कमजोर हुआ है।

एसएसपी नैनीताल जन्मेजय खंडूड़ी ने बताया कि ”लगभग 12 बजे के आसपास ये घटना हुई और तुरंत ही फायर ब्रिगेड टीम और फायर आॅफिसर घटना स्थल के लिए रवाना किए गए।इस गटना में जान हानि की कोई खबर नहीं है।पहले पुलिस के लिए महत्तवपूर्ण था आग को काबू  में करना।घटना के दौरान ट्रेफिक रोक दिया गया था।बाद में घटना की जांच की जाएगी”।