देश विदेश के श्रद्धालु होंगे महासू महिमा से परिचित

0
617

विकासनगर। अब देश, विदेश के श्रद्धालु भी जौनसार-बावर परगने समेत रवांई, जौनपुर व हिमाचल प्रदेश के आराध्य देव चार महासू की महिमा से परिचित होंगे। जय महासू सिरीज ने महासू दरबार चलो रे नाम से वीडियो एलबम तैयार की है। इसमें चार महासू की वंदना व महिमा का वर्णन है।

रविवार को एलबम के निर्माता आशीष भट्ट ने बताया कि धार्मिक नगरी हनोल, थैना सहित जौनसार-बावर परगने में चार महासू के दर्जनों मंदिर है, जहां देश विदेश से श्रद्धालु आराध्य देवों के दर्शन के लिए आते हैं। हिंदी में महासू महिमा का वर्णन उपलब्ध नहीं होने से श्रद्धालुओं को इनकी विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाती है। लिहाजा जय महासू सिरीज के बैनर तले एक वीडियो एलबम तैयार किया गया है। एलबम में महासू महिमा के साथ ही परगने की सुंदरता को भी दर्शाया गया है ताकि धार्मिक पर्यटन के साथ ही मुख्य पर्यटन को भी बढ़ावा मिल सके। एलबम में गीत संगीत स्थानीय प्रतिभाओं द्वारा दिया गया है। उन्होंने बताया कि वीडियो एलबम आगामी 28 सितंबर को बाजार में उपलब्ध हो जाएगा। इस दौरान गीतम पंडित, मनोज भट्ट, रोशन, पिंकेश, शेखर अधिकारी, राहुल वर्मा, हिरोज महंता आदि मौजूद रहे।