परिवहन व्यवसायियों ने हाथों में काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन

0
599
ऋषिकेश, वाहनों की आयु सीमा पंद्रह से दस वर्ष किए जाने को लेकर परिवहन व्यवसायियों में आक्रोश है। इसी के चलते परिवाहन व्यवसायियों ने हाथों में काली पट्टी बांधकर आईएसबीटी परिसर में प्रदर्शन किया।
उत्तराखंड परिवहन महासंघ ने वाहनों की आयु सीमा 10 वर्ष किए जाने का फरमान जारी किया है। संभागीय परिवहन प्राधिकरण देहरादून के निर्णय के विरोध में महासंघ ने चरणबद्ध आंदोलन की रूप रेखा तैयार करते हुए मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने का निर्णय लिया है।
महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय ने बताया कि प्रदेश में वाहनों का संचालन बहुत कम है। अन्य प्रदेशों की भांति उत्तराखंड में सभी प्रकार के वाहन एक तिहाई दूरी तय करते हैं। उत्तराखंड में पहले ही रोजगार के साधन नहीं हैं इससे हजारों लोग बेरोजगार हो जाएंगे। 
उन्होंने कहा कि महासंघ इसके लिए चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा कर चुका है जिसकी शुरूआत आज हाथों पर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन करते हुए की गई।