घर से डायवर्ट प्लान देखकर निकलें

0
627

देहरादून, अतिक्रमण ​हटाओ अभियान के तहत सोमवार को शहर के प्रेमनगर क्षेत्र में टास्क फोर्स द्वारा अतिक्रमणों को तोड़े जाने की कार्रवाई की जानी है, जिसके चलते प्रेमनगर क्षेत्र के यातायात डायवर्ट किया गया है। डायवर्ट प्लान के अनुसार प्रेमनगर बाजार को जीरो-जोन रखा जायेगा और प्रेमनगर बाजार की ओर आने व जाने वाले समस्त यातायात को डायवर्ट किया जायेगा। किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े घर से डायवर्ट प्लान देखकर निकलें।
इस प्रकार है डायवर्ट प्लान 
. प्रेमनगर, नन्दा की चौकी, सुध्दोवाला में स्थित शिक्षा- संस्थानों के वाहनों का रूट रांगडवाला से मिट्ठी-बैरी चौक (टी–स्टेट) से ठाकुरपुर होते हुये बालाजी मंदिर से अपने गंतव्यों की ओर जायेंगे ।
. आएसबीटी से प्रेमनगर,सेलाकुई,विकासनगर जाने वाले समस्त वाहनों(उत्तराखण्ड परिवहन निगम व सेलांकुई–विकासनगर की बसों) को शिमला बाई पास रोड़ से सेण्ट ज्यूड चौक से नया गॉव होते हुऐ धुलकोट की ओर भेजा जायेगा।
. पौंटा साहिब ,डाकपत्थर एवं विकासनगर से देहरादून की ओर आने वाले समस्त वाहनों को हर्बटपुर से धर्मावाला होते हुऐ नयागांव से शिमलाबाई पास की तरफ डायवर्ट किया जायेगा ।
. सेलाकुई राजावाला से देहरादून की ओर आने वाले समस्त वाहनों को धुलकोट तिराहे से सिंगडीवाला से होते हुऐ शिमलाबाई रोड़ की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।
. सुद्दोवाला से प्रेमनगर की ओर आने वाले समस्त वाहनों को बालाजी मन्दिर की ओर डायवर्ट कर शिमला बाईपास रोड़ से देहरादून शहर की ओर भेजा जायेगा।
. विधोली से प्रेमनगर की ओर आने वाले समस्त वाहनों को नन्दा की चौकी से डायवर्ट कर बालाजी मन्दिर की ओर भेजकर शिमला बाईपास रोड़ से देहरादून शहर की ओर भेजा जायेगा।
. टी-स्टेट चौक से कोई भी वाहन प्रेमनगर बाजार की ओर नही जायेगा।
. बल्लूपुर चौक से कोई भी वाहन प्रेमनगर की ओऱ नही जायेगा ,समस्त वाहनों को डायवर्ट कर जीएमएस रोड़ होते हुऐ शिमला बाईपास रोड़ की ओर भेजा जायेगा।
. बल्लीवाला चौक से बसन्त विहार होते हुऐ प्रेमनगर की ओर आने वाले समस्त वाहनों को कमला पैलेस की ओऱ डायवर्ट किया जायेगा।