बदरीनाथ यात्रा: तिमुंडिया पूजन चार मई को

0
511
चारधाम यात्रा

गोपेश्वर,  चमोली जिले के जोशीमठ में बदरीनाथ धाम यात्रा को निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए तिमुंडिया पूजन का आयोजन चार मई किया जायेगा। साथ ही गरुड़ छाड़ का आयोजन कपाट खुलने के तीन दिन पहले सात मई को होगा।

धार्मिक परंपरा के अनुसार हक-हकूक धारियों स्थानीय लोगों के पूजा के बाद तिमुंडिया वीर चावल, गुड़ आदि का भोजन प्रसाद ग्रहण करते हैं। तिमुंडया का अवतारी पुरुष आहार ग्रहण कर बदरीनाथ यात्रा के निर्विघ्न संपन्न होने का आशीर्वाद देते हैं। देवपुजाई समिति जोशीमठ के अध्यक्ष आचार्य भुवन चंद्र उनियाल ने बताया कि तिमुंडिया के पश्चात गरुड़ छाड़ उत्सव आयोजित होगा।

कपाट खुलने से पहले भगवान बदरीनाथ प्रतीकात्मक रूप में अपने वाहन गरुड़ में बैठकर शीतकालीन गद्दी स्थल नृसिंह मंदिर जोशीमठ से बदरीनाथ धाम को प्रस्थान करते हैं। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के सदस्य ऋषि प्रसाद सती एवं आचार्य नरेशानंद नौटियाल ने बताया कि दोनों आयोजनों की व्यापक तैयारी की जा रही है।