दिल्ली हॉफ मैराथन में हिस्सा लेंगी तीन बार की ओलंपिक चैम्पियन तिरुनेश डिबाबा

0
749

नई दिल्ली, विश्व की दिग्गज एथलीट व 5000 मीटर दौड़ की विश्व रिकार्ड धारक इथियोपिया की तिरुनेश डिबाबा 21 अक्टूबर को होने वाले एयरटेल दिल्ली हॉफ मैराथन में हिस्सा लेंगी।

डिबाबा ने तीन बार ओलंपिक खेलों का स्वर्ण पदक हासिल किया है और और ट्रैक पर पांच विश्व खिताब जीते हैं। इसके अलावा उन्होंने चार विश्व क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप भी जीता है। वह वर्तमान 5000 मीटर दौड़ की विश्व रिकार्ड धारक भी हैं। पिछले महीने हुए बर्लिन मैराथन में वह तीसरे स्थान पर रही थीं।

डिबाबा के अलावा केन्या के लंबी दूरी के धावक एरिक किपटानुई भी हॉफ मैराथन के मुख्य आकर्षण होंगे। केन्याई एथलीट एरिक किपटानुई पहले ही 2018 में दो हॉफ मैराथन में शानदार जीत दर्ज कर चुके हैं। उन्होंने लिस्बन और बर्लिन में दो रेस में जीत दर्ज की थी। किपटानुई के ट्रेनिंग जोड़ीदार डेनियल किपचुम्बा भी इसमें भाग लेंगे जिन्होंने वरबानिया हाफ मैराथन में जीत दर्ज की थी। दो बार के टाटा कसंलटेंसी सर्विस वर्ल्ड 10 के विजेता एलेक्स कोरिया भी इसमें शिरकत करेंगे|