बागेश्वर। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने शुक्रवार को तेंदुए के हमले में मारे गए करन के परिजनों से भेंट कर उन्हें 15 हजार रुपये की नकद धनराशि प्रदान की। शुक्रवार की देर शाम को प्रदीप टम्टा करन के गांव हरीनगरी पहुंचे थे।
प्रदीप टम्टा ने तेंदुए के हमले में मारे गए मासूम करन के परिजनों से उनके घर जाकर मुलाकात की और सांत्वना दी। उन्होंने करन के पिता दीपक राम, माता सरिता देवी और दादी मानुली देवी से कहा कि दुख की इस घड़ी में सब उनके साथ हैं। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे तत्काल तेंदुए को पकड़ने के लिए रात-दिन हरीनगरी समेत आसपास के गावों में गश्त करें। उन्होंने कहा कि दोबारा क्षेत्र में ऐसी घटना न हो, इसके लिए वन विभाग सतर्क रहे।




















































