उत्तराखंड : नेपाल की ओर से धारचूला में हुई पत्थरबाजी से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा

0
269
उत्तराखंड

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में नेपाल की तरफ से की गई पत्थरबाजी की वजह से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। धारचूला के व्यापार संघ ने नेपाल की तरफ से की गई पत्थरबाजी की कड़ी निंदा करते हुए विरोध जताया और नेपाल प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। साथ ही व्यापार संघ ने नेपाल को जोड़ने वाले अंतरराष्ट्रीय पुल को भी 4 घंटे तक बंद करवा दिया।

इस दौरान अंतरराष्ट्रीय पुल से आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई। स्थानीय प्रशासन ने व्यापार संघ से वार्ता कर घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद पुल खुलवाया। इस दौरान आक्रोशित व्यापारियों ने 3 दिन का समय देते हुए कहा कि अगर 3 दिन के भीतर इस समस्या का समाधान नहीं निकाला गया तो वह अंतरराष्ट्रीय पुल के पास धरने पर बैठेंगे और पुल को खुलने नहीं देंगे।

धारचूला के व्यापारियों का कहना है कि नेपाल की तरफ जब तटबंध बन रहे थे तो उन्होंने नेपाली नागरिकों की मदद की और आज जब भारतीय क्षेत्र में तटबंध बन रहे तो नेपाली नागरिक उसका विरोध कर रहे हैं जो कि किसी भी कीमत पर सही नहीं है। एसडीएम धारचूला देवेश शासनी ने व्यापारियों को समझा-बुझाकर अंतरराष्ट्रीय पुल को खुलवा दिया है। उनका कहना है कि उन्होंने इस विषय में नेपाली प्रशासन को अवगत करा दिया है और जल्द ही इस मामले को लेकर नेपाली प्रशासन के साथ बैठक की जाएगी। भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ते तनाव को देखते हुए पिथौरागढ़ के अपर जिलाधिकारी फिंचाराम चौहान धारचूला के लिए रवाना हो गए हैं।

एसडीएम धारचूला देवेश का कहना है कि नेपाल के प्रशासन से हमारी बात हो चुकी है जो भी निर्माण कार्य चल रहा है, आपसी सहमति से चल रहा है। हमने पहले भी इस बारे में पूरी जानकारी दे रखी है। एक दिन के बाद जिलाअधिकारी पिथौरागढ़ नेपाल के अधिकारियों के साथ मीटिंग होनी है। इसके बाद नेपाल की तरफ़ से सब संदेह हो दूर हो जाएगा।