बदरीनाथ में तेजी से गिर रहा तापमान, बर्फ की शक्ल में जमने लगा पाला

0
475
बदरीनाथ

बदरीनाथ धाम में तेजी से तापमान में गिरावट आने लगी है। यहां गिरते तापमान का आलम यह है कि अब धाम में नमी वाले स्थानों पर पाला बर्फ की शक्ल में जमने लगा है। तालाबों और रुके हुए पानी के ऊपर पाले की परत जमने लगी है। पेड़-पौधों पर गिरने वाली ओंस भी जमकर बर्फ की तरह दिखाई दे रही है। जिससे धाम सहित आसपास ठिठुरन बढ़ गई है।

चमोली जिले में जहां निचले इलाकों में सुबह-शाम तापमान के गिरावट आ रही है, वहीं बदरीनाथ धाम सहित जिले के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में अब पाला जमने लगा है। इससे धाम और आसपास के इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है।

स्थानीय निवासी पंकज बडवाल और पीताम्बर मोल्फा ने कहा कि धाम में बढ़ रही ठंड इस वर्ष शीतकाल में कड़ाके की ठंड का इशारा कर रही है।