टी-20 मैच : स्टेडियम के बाहर लगा टिकट कांउटर 

0
926
Courtesy: TripAdvisor
धर्मशाला, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज के धर्मशाला में होने वाले पहले मैच के लिए काउंटर पर टिकटों की बिक्री रविवार से शुरू हो गई है। एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला के बाहर टिकट काउंटर लगा, जिसमें 1200 रुपये से अधिक दाम वाली टिकट ही मिल रही है। 750 और एक हजार रुपये वाली टिकटों की बिक्री फिलहाल ऑनलाईन ही की गई है। पहले दिन लगे टिकट कांउटर में क्रिकेट प्रमियों की औसतन भीड़ रही तथा उन्होंने टी-20 मैच के लिए टिकट खरीदे।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 15 सितम्बर को खेले जाने वाले टी-20 मैच के चलते रविवार को स्टेडियम को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरिज का पहले टी-20 मैच के लिए मेहमान दक्षिण अफ्रीका की टीम कल सोमवार को धर्मशाला पंहुच रही है। टीम के खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए एक सप्ताह तक स्टेडियम खाकी के पहरे में ही रहेगा।
वहीं प्रदेश की विभिन्न बटालियनों से पुलिस जवान धर्मशाला पहुंच गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने जवानों को आज से ड्यूटी पर तैनात कर दिया गया और इस तरह अब स्टेडियम पूरी तरह से पुलिस के कब्जे एवं सुरक्षा में रहेगा। सुरक्षा के हिसाब से स्टेडियम और शहर को छह सेक्टरों में बांट दिया है। जिनमें स्टेडियम का भीतरी परिसर, बाहरी परिसर, स्टेडियम से द पवेलियन, ट्रैफिक व नाका आदि शामिल हैं। इसके अलावा रविवार को शहर की प्रवेश द्वारा शिला चौक और हनुमान मंदिर सकोह में दिन रात नाके शुरू हो गए हैं। वहीं मैच के दिन दर्शकों के वाहनों के लिए मेला ग्राउंड दाड़ी व पुलिस मैदान धर्मशाला में पार्किंग की व्यवस्था रहेगी।
उधर, शेड्यूल के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका की टीम सोमवार सुबह दस बजे विशेष विमान में दिल्ली से कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचेगी। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम छह दिन तक स्टेडियम में एक सत्र में अभ्यास करेगी जबकि 13 सितम्बर को धर्मशाला पंहुचने वाली भारतीय टीम सिर्फ एक दि नही 14 सितंबर को मैदान में पसीना बहाएगी।