कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज एम्स में भर्ती 

0
637
कोरोना
ऋषिकेश, स्थानीय एम्स में रुटीन जांच के लिए आये एक् व्यक्ति को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की आशंंका से भर्ती कर लिया गया। एम्स निदेशक रविकांत के अनुसार शनिवार को एक 36 वर्षीय पुरुष, जो मूलरूप से ऋषिकेश का निवासी है, वह पिछले 5 वर्षों से चीन प्रान्त में एक योग प्रशिक्षक के रूप में काम कर रहा था और अपने परिवार के साथ रह रहा था। वह पिछले एक साल से वुहान शहर में था और 23 जनवरी 2020 को भारत आया था। उन्होंने बताया कि भारत पहुंचने के बाद, रोगी अपने परिवार के बाकी सदस्यों के साथ घर पर रह रहा था, पारिवारिक सदस्यों में भी कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं हैं। वह आईडीएसपी टीम से रेफर के बाद एम्स में नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए आया था।
उसे  भर्ती कर लिया गया। उन्होंने बताया कि उसे होम आइसोलेशन में रखा गया है। सैंपल जांच के लिये पूणे स्थित प्रयोगशाला में भेज दिया गया है।
एम्स में कोरोना वायरय के संक्रमण से संदिग्ध पांच मामले मिले हैं। जिनमें से दो की रिपोर्ट नकारात्मक, दो की रिपोर्ट लंबित है और एक को कम संदेह के कारण परीक्षण नहीं किया गया, वे सभी स्वस्थ हैं।