दून: जिलाधिकारी ने आपदा केन्द्र का किया निरीक्षण, जताई नाराजगी

0
322
जिलाधिकारी

जिलाधिकारी डाॅ. आर राजेश कुमार ने बुधवार को आपदा परिचालन केन्द्र के औचक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित कर्मचारियों और सुस्त कार्यों पर नाराजगी जताई। इस दौरान तैनात कार्मिकों से जनपद में वर्षा बाधित सड़कों और मार्ग खोलने की जानकारी ली।

जिलाधिकारी ने आपदा परिचालन केन्द्र के कार्यों में सुधार लाने और आपातकालीन सेवाएं 24 घंटे एक्टिव मोड पर रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने आपदा परिचालन केन्द्र में ड्यूटी रजिस्टर की जांच करते हुए ड्यूटी पर 2 कर्मचारियों के अनुपस्थित पाये जाने पर नाराजगी जाहिर की। साथ ही संबंधित कर्मचारियों के विभागाध्यक्ष को कार्यवाही करने के लिए पत्र प्रेषित करने के निर्देश जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी को दिए।

जिलाधिकारी ने जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी को कर्मचारियों का 15 दिन के रोस्टरवार ड्यूटी लगाते हुए सम्बन्धित कर्मचारियों के नाम और मोबाइल नंबर नोटिस बोर्ड पर चस्पा करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि आपदा परिचालन केन्द्र ऐसी हो कि कोई घटना घटती है तो नजदीकी क्षेत्र में 20 मिनट तथा दूरस्थ क्षेत्र में जितनी जल्दी हो सके रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य प्रारम्भ कर दे। उन्होंने जिला आपदा प्रबन्धन केन्द्र में बाधित सड़कों, जलभराव, जल स्तर के सम्बन्ध में सूचना प्रत्येक घंटे में प्राप्त करने को कहा। उन्होंने जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी को आपदा के सम्बन्ध में प्रत्येक घंटे की सूचना से जिलाधिकारी कार्यालय को जानकारी देने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि घटना की सूचना आपदा परिचालन केन्द्र के कन्ट्रोल रूम के नम्बर 0135-2726066, 2626066 एवं टोल फ्री नम्बर- 1077 पर दे सकते हैं।