‘रुकी-रुकी सी जिन्दगी’ से फेमस हुई सुनिधि

0
422
बॉलीवुड की मशहूर सिंगर सुनिधि चौहान का 36वां जन्मदिन मनाया गया। 14 अगस्त,1983 को जन्मीं सुनिधि ने अपने करियर की शुरुआत चार वर्ष की उम्र से की थी। सुनिधि ने फिल्म ‘शस्त्र’ से पार्श्व गायन की शुरुआत की थी। इसके बाद सुनिधि ने फिल्म ‘मस्त’ में ‘रुकी-रुकी सी जिन्दगी’ ट्रैक गाया। यह गाना काफी हिट भी हुआ। इस गाने के लिए सुनिधि को फिल्म फेयर अवार्ड से सम्मानित भी किया गया। इसके बाद सुनिधि बॉलीवुड की फेमस पॉप सिंगरों की सूची में शामिल हो गईं।
अपने सिंगिंग करियर में सुनिधि चौहान ने अब तक बॉलीवुड में 3000 से भी ज्यादा गाना गाये हैं। अपने गानों को लेकर जितनी सुनिधि ने प्रसिद्धी पाई है उसी हिसाब से उनके निजी जीवन में उतार-चढ़ाव भी काफी रहे हैं। सुनिधि ने 18 साल की उम्र में घरवालों के खिलाफ जाकर अपने से उम्र में 14 साल बड़े डायरेक्टर बॉबी खान से शादी की थीं। हालांकि उनका दाम्पत्य जीवन एक साल के भी कम समय तक टिक सका था। पहले पति से अलग होने के बाद सुनिधि को उनके घरवालों का भी सहारा नहीं मिला, जिसके बाद सुनिधि एकदम अकेली हो गई थी, ऐसे में उन्हें अनु मलिक का सहारा मिला। अनु मालिक ने सुनिधि को अपने घर में पनाह दी। इस घटना के बाद सुनिधि के पास कोई काम भी नहीं था। ऐसे में सुनिधि ने खुद को बहुत धैर्य से संभाला और फिर से अपने करियर की शुरुआत की। पहली शादी टूटने के नौ साल बाद सुनिधि ने अपने बचपन के दोस्त म्यूजिक कम्पोजर हितेश सोनिक से दूसरी शादी कर ली। हितेश और सुनिधि का एक बेटा भी हैं।
बॉलीवुड की जानी-मानी इस टैलेंटेड सिंगर ने सिर्फ हिंदी ही नही बल्कि तमिल, मराठी, तेलुगु जैसी कई भाषाओ में भी अपनी आवाज का जादू चलाया। सुनिधि ने फिल्म फना में ‘देखो ना’, तारा रम पम में ‘हे सोना, ‘जैसे रोमांटिक सांग गाकर जहां दर्शको का दिल जीता। वहीं फिल्म खाकी में’ऐसा जादू डाला रे’, फिल्म कांटे में ‘इश्क समंदर’ फिल्म कमीने में’ रात के ढाई बजे’ जैसे आइटम सांग गाकर दर्शकों के होश उड़ा दिये। बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर सिंगरों में से एक सुनिधि की आवाज का हर कोई कायल है। सुनिधि ने दो आइफा अवार्ड, दो स्टार स्क्रीन अवार्ड और एक जी सीने अवार्ड भी जीता है। इसके अलावा सुनिधि को तीन फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिले हैं। दर्शकों को अपनी आवाज से दीवाना बनाने वाली सुनिधि के चाहनों वालों की लम्बी लिस्ट है। उनके गाने आज देश-विदेश में भी सुने जाते हैं। ट्विटर पर भी सुनिधि के फैन फॉलोविंग अच्छी खासी है। सुनिधि अपने गानों की वजह से दुनिया भर में मशहूर हैं। सुनिधि को बॉलीवुड की पॉप सिंगर के नाम से भी जाना जाता हैं।