एसटीएफ ने यूकेएसएसएससी पेपर लीक प्रकरण में 24 पर लगाया गैंगस्टर

0
220
यूकेएसएसएससी

यूकेएसएसएससी पेपर लीक प्रकरण में लगातार गिरफ्तारियां हो रही हैं और कार्रवाइयां भी चल रही हैं। इस संदर्भ में गुरुवार को एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि इस प्रकरण में 21 लोगों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट में विवेचना की जा रही थी।

जांच के दौरान 03 अन्य अभियुक्तों के खिलाफ इस गिरोह के साथ मिलकर परीक्षा में धांधली किये जाने में सक्रिय भूमिका निभाए जाने की जानकारी मिली, जिस पर तीन अन्य अभियुक्तों गौरव नेगी निवासी नजीबाबाद, विपिन बिहारी निवासी सीतापुर और संजीव कुमार चौहान निवासी गाजियाबाद जो इस समय सुद्धोवाला जेल में निरुद्ध हैं। इनके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई सुनिश्चित की गयी है। एसटीएफ द्वारा संशोधित गैंग चार्ट को बनाकर जिलाधिकारी को भेजा गया जिसे अनुमोदित कर दिया गया है। अब पेपर लीक मामले में 24 अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मामला न्यायालय में चलेगा।

उन्होंने बताया कि पूर्व में 21 अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की जा रही थी अब 24 अभियुक्तों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी, इस प्रकार से अन्य अभियुक्तों के साथ साथ अब इन तीनों अभियुक्तों की चल अचल सम्पत्ति को भी गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत सीज करने की कार्रवाई भी की जायेगी। यूकेएसएसएससी द्वारा आयोजित कराई गई स्नातक स्तरीय परीक्षा 2021, सचिवालय रक्षक भर्ती परीक्षा, वन दरोगा ऑनलाइन भर्ती परीक्षा एवं ग्राम पंचायत विकास अधिकारी चयन परीक्षा 2016 में हुई धांधली को लेकर दर्ज अलगझ्रअलग 04 मुकदमों की विवेचना एस.टी.एफ. द्वारा की जा रही है। उपरोक्त सभी मुकदमों में एस.टी.एफ. द्वारा अब तक कुल 54 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।