स्टूडेंट्स आफ द ईयर 2 की धीमी शुरुआत

0
495

मुंबई। इस शुक्रवार को रिलीज हुई करण जौहर की कंपनी की नई फिल्म द स्टूडेंट्स आफ द ईयर 2 की बाक्स आफिस पर धीमी शुरुआत की रिपोर्ट मिली है। इस फिल्म के सुबह के शोज में दर्शकों की संख्या बीस प्रतिश्त से भी नीचे मानी गई है, जो फिल्म के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं। 60 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म में टाइगर श्राफ के साथ दो नए चेहरे अनन्या पांडे और तारा सूतारिया को लांच किया गया है। पुनीत मल्होत्रा के निर्देशन में बनी ये फिल्म 2012 में करण जौहर द्वारा निर्देशित फिल्म द स्टूडेंट्स आफ द ईयर की सिक्वल के तौर पर बनाई गई है। करण जौहर की फिल्म में आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा को लांच किया गया था और शाहरुख खान की कंपनी रेड चिल्ली के साथ करण जौहर की कंपनी ने पार्टनरशिप में ये फिल्म बनाई थी। सिक्वल की रिलीज से पहले फिल्मी कारोबार के जानकारों का कहना था कि फिल्म पहले दिन 12 से 15 करोड़ की ओपनिंग ले सकती है, लेकिन शुरुआती रिपोर्ट के बाद अब कहा जा रहा है कि फिल्म का पहले दिन का कारोबार दस करोड़ से ज्यादा नहीं होगा। हालीवुड की फिल्म एवेंजर्स एंडगेम की बाक्स आफिस पर रिकार्डतोड़ सफलता को देखते हुए माना जा रहा था कि द स्टूडेंट्स आफ द ईयर की सिक्वल एवेंजर्स सीरिज की इस अंतिम फिल्म की सफलता का रास्ता रोक सकती है।