देहरादून सर्राफा में सोना-चांदी के भाव में उछाल

0
801
Gold and silver biscuits

देहरादून,घरेलू आभूषण कारोबारियों की खरीदारी से गुरुवार को बड़ी गिरावट के बाद शुक्रवार को देहरादून सर्राफा बाजार में 10 रुपये सुधार के साथ शुद्ध सोना 33,140 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज की गई। सिक्का निर्माताओं और चांदी की मांग के चलते चांदी 50 रुपये उछलकर 39,250 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया।

शुक्रवार को देहरादून सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। इसकी वजह बाजार में स्थानीय आभूषण निर्माताओं की अच्छी मांग बताया जा रही है। हालांकि पिछले कई दिनों से सोने-चांदी की कीमतों में नरमी का असर देखा जा रहा था।

शुद्ध सोना 10 रुपये तेजी के साथ 33,140 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं गिन्नी  26,500 रुपये प्रति 8 ग्राम पर स्थिर बना हुआ है। जबकि चांदी 50 रुपये बढ़कर 39,250 प्रति किलो पहुंच गया है। चांदी सिक्का 490 रुपये और चांदी तोला 390 रुपये प्रति दस ग्राम के साथ दोनों अपनी कीमतों को स्थिर रखने में कामयाब हैं।

सर्राफा जानकारों का कहना है कि स्थानीय ज्वैलर्स और चांदी निर्माताओं की मांगों में तेजी की वजह से भी घरेलू बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में उछाल आई है।

देहरादून सर्राफा मंडी में सोने चांदी का भाव:
24 कैरेट : 33,140 रुपये प्रति 10 ग्राम
23 कैरेट : 32,300 रुपये प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट (हॉलमार्क) : 31,050 रुपये प्रति 10 ग्राम
18 कैरेट (हॉलमार्क) :26,500 रुपये प्रति 10 ग्राम
14 कैरेट (हॉलमार्क) : 20,900 रुपये प्रति 10 ग्राम
गिन्नी : 26,500 रुपये प्रति आठ ग्राम
चांदी : 39,250 रुपये प्रति किलोग्राम
चांदी : 390 रुपये तोला प्रति 10 ग्राम
चांदी सिक्का : 490 रुपये प्रति 10 ग्राम