shotwithmeraki के साथ संजोए अपने बेहतरीन पलों की यादें

हमारे कुछ बेहतरीन फोटोग्राफरों की लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है और यह नाम हेै रॉबिन नागर का। रॉबिन नागर एक ऐसे फोटोग्राफर है जिन्हें घूमना काफी पसंद है, रॉबिन के पिता सिविल सर्विस में रहें और अपने पिता के साथ रॉबिन ने भी देश के कई शहर देखें हैं।

होटल मैनेजमेंट की डिग्री के साथ रॉबिन को उनकी पहली नौकरी बतौर केबिन क्रू किंगफिशर में मिली उसके बाद जेट इंटरनेशनल एयरवेज जिसकी वजह से रॉबिन के घूमने का जूनुन कभी कम ना हुआ। अपनी नौकरी के चलते रॉबिन को अलग-अलग देशों में घूमने का मौका मिला।

Pics Courtesy: Robin Nagar

तो फिर यह फोटोग्राफी कैसे शुरु हुई?  रॉबिन फोटोग्राफी पसंद करते थे और फिर फोटोग्राफी ने रॉबिन को अपना साथी बना लिया। ट्रेवल करने के साथ ही छोटे-छोटे लम्हों को कैमरे में कैद करना रॉबिन का शौक था और समय के साथ रॉबिन ने इसे अपना प्रोफेशन ही बना लिया।

केवल 29 साल की उम्र में रॉबिन ने कुछ बेहतरीन अंर्तराष्ट्रीय स्तर के फोटोग्राफरों के साथ काम किया। इनमे हांग कॉंग में रहते हुए उन्होंने अली घोरबानी के साथ काम किया। और उसके बाद कुछ समय पहले ही उन्होंने  Shotwithmeraki की शुरुआत की है जो दिल्ली, मुंबई और देहरादून मे सक्रिय है।

भारत लौटने के बाद रॉबिन और उनकी पत्नी उज़्मा ने देहरादून को अपना घर बना लिया। देहरादून की हरियाली के बीचों बीच रहने वाले रॉबिन अब देहरादून को ही अपना घर कहते है। “जिस क्षेत्र में मैने पहले काम किया है उसने मुझे बाहरी दुनिया में जीना सिखाया है लेकिन यह जगह मुझे अपने घर जैसी लगती है। देहरादून रहने के लिए एक बेहतरीन जगह है क्योकि यहां आप नेचर के पास होने के साथ ही बहुत अच्छे लोगों का साथ भी मिलता है।”

Pics Courtesy: Robin Nagar

Shotwithmeraki के इंस्टाग्राम पेज से आप राॉबिन के कुछ बेहतरीन कामों की झलकियां भी देख सकते हैं। रॉबिन के पास इस वक्त कुछ बेहतरीन कैमरे जैसे कि सोनी A7S2, Canon 5D Mark IV, कई तरह के लेंसिस, Zhiyun crane अौर DJI ड्रोन है। रॉबिन इन कैमरों के माध्यम से तस्वीरों में जान भरने की कला रखते हैं। Shotwithmeraki इस वक्त वेडिंग-शूट,फैशन,प्रोडक्ट और कॉर्पोरेट शूट भी करते है। वो कहते हैं कि “मुझे नए लोगों से मिलना जुलना पसंद हैं इसलिए कुछ भी लोगों से जुड़ा हूं उसको अपने कैमरे में कैद करना मैं पसंद करता हूं।”

Pics Courtesy: Robin Nagar

रॉबिन का मानना है कि अगर कोई अपने खास दिन को यादगार बनाने की जिम्मेदारी आप पर सौंप रहा है तो आपको उसे बेहतरीन बनाने के लिए जी जीन लगा देनी चाहिए। अपने इस वेंचर्र के बारे में रॉबिन मानते हैं कि, “हम क्लाइंट को केवल खुश करने के लिये काम नहीं करते बल्कि हमारा मकसद उन्हें ऐसी यादें देना होता है जो उनके जीवन के इन खास पलों को हमेशा ताज़ा रखे।”