कोर्ट परिसर में ही पति और उसके दोस्त को जड़ा थप्पड़

0
1100

तीन तलाक पर मिशाल कायम करने वाली सायरा बानो ने कोर्ट परिसर में ही अपने पति पर थप्पड जड दिया, जिससे वहां मौजूद लोग दंग रह गये, दरअसल तीन तलाक पर सुप्रिम कोर्ट में जीत दर्ज कर देश भर में सुर्कियों में रहने वाली सायरा बानों का काशीपुर की फैमली कोर्ट में बच्चों की कस्टिडी को लेकर वाद चल रहा है, जिसको लेकर की बार वो कोर्ट की तारीखो में भी जा चुकि है।

sayara bano

लेकिन उनके पति कभी भी न्यायालय नहीं आये मगर इस बार सायराबानों के पति रिजवान अपने एक मित्र के साथ काशीपुर के परिवार न्यायालय में पहुंचे, जहां पति से सायरा बानों की नोक झोंक हुई तो पति का दोस्त बदजुबानी करने लगा और जान से मारने की धमकी देने लगा, जिसपर सायरा बानो को गुस्सा गया और उसके बाद सायरा बानो ने पति को दोस्त को थप्पड रसीद कर दिये वहीम बचाव में आये पति को भी सायरा के गुस्से का सामना करना पडा, जिसके बाद पुलिस के बीच बचाव से मामला शांत हुआ, वहीं सायरा बानों ने अपनी शिकायत आईटीआई थाने में दर्ज करा ली है।