मंत्री के भाई घर डकैती का खुलासा, चार गिरफ्तार

0
270

पुलिस महानिदेशक के तीन दिन के अल्टीमेटम के बाद मंत्री के भाई के डोईवाला घर में दिन दहाड़े डकैती का बुधवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। इस घटना में संलिप्त 04 आरोपितों की गिरफ्तार के साथ 5 लाख से अधिक की नकदी बरामद की है। अन्य 05 आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस काम कर रही है। इस वारदात के खुलासे लिए मुख्यमंत्री ने भी कड़े निर्देश दिए थे।

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने अपने कार्यालय में मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल के भाई के घर 15 अक्टूबर हुई डकैती का खुलासा का किया। उन्होंने बताया कि पुलिस महानिदेशक की ओर से एक लाख और पुलिस उप महानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र महोदय 50 हजार के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

आरोपितों ने चाकू और तमन्चा दिखाकर वादी की पत्नी व घर पर काम करने वाली 02 नौकरानियों को कमरे में बन्धक बनाया था। साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए घर पर रखे जेवरात व 20 लाख से अधिक की नकदी लूट चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद सूचना मिलने पर मुकदमा दर्ज किया गया और 12 प्रमुख टीमें व अन्य छोटी टीम का गठन किया गया।18 अक्टूबर यानी कल पुलिस टीम की ओर से सूचना के आधार चार आरोपितों को शामली और मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया गया।

आरोपितों के पास से एक मोटरसाइकिल, एक बाइक, एक कार, दो स्कूटी, एक तमंचा और 5 लाख 19 हजार 600 रुपये बरामद हुए हैं। वही इस पूरे मामले में अभी भी पांच आरोपित फरार चल रहे हैं और जल्द ही पुलिस इन आरोपितों को भी पकड़ेगी।

पूछताछ में यह बात प्रकाश में आई कि घटना करने के बाद कुछ अभियुक्तगण इको स्पोर्ट कार डीएल-08- सीए-2169, जो अभियुक्त तहसीम कुरैशी की है, से भागे हैं और कुछ बाद में अभियुक्त महबूब की स्विफ्ट कार से निकले। पुलिस बाद में अभियुक्त तहसीम को दिल्ली-बागपत हाईवे पर स्वरूप नगर चौकी के पास से रात्रि 1 बजकर 35 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त बताया गया कि उक्त घटना में उसके साथ तौकीर निवासी खतौली मुजफ्फरनगर उत्तरप्रदेश भी साथ था। गिरफ्तारी में अभियुक्त से 03 लाख 03 हजार रुपये नगद, एक तमन्चा 32 बोर व 2 जिंदा कारतूस व डकैती में शामिल इको स्पोर्ट्स कार बरामद हुई है।