मिट्टी से गड्ढे पाटकर किया केंद्रीय मंत्री व मुख्यमंत्री का स्वागत !

0
492
उत्तराखंड सरकार डबल इंजन की सरकार में विकास के बड़े दावे तो कर रही है लेकिन राज्य की अधिकांश सड़कों पर पड़े गड्ढे सरकार के विकास की सच्चाई की चुगली कर रहे हैं।
हल्द्वानी से नैनीताल को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग 109 तो ऐतिहासिक तौर पर सर्वाधिक गड्ढों से पटा हुआ है ही, मुख्यालय की सड़कों पर भी गड्ढे ही गड्ढे हैं। सामान्यतया मुख्यमंत्री के आगमन पर पिछले वर्षों में ऐसे गड्ढों को आनन-फानन में कोलतार से भरने की परंपरा दिखती रही है लेकिन इधर संभवतया पहली बार मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत एवं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के मुख्यालय आगमन पर उनके मार्ग के गड्ढों को पाटने के लिए संबंधित विभाग को शायद कोलतार भी नहीं मिला, और गड्ढों को महज मिट्टी भरकर पाटा गया। इस बारे में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से संपर्क करने का प्रयास किया गया, किंतु उनसे सम्पर्क नहीं हो सका।