श्री हेमकुंड साहिब के कपाट 10 अक्टूबर को बंद होंगे: नरेंद्र जीत सिंह बिंद्रा

0
435
हेमकुंड

उत्तराखंड में सिखों के विश्व विख्यात श्री हेमकुंड साहिब धाम के कपाट 10 अक्टूबर को दर्शनार्थियों के लिए बंद कर दिए जाएंगे। यह जानकारी श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्र जीत सिंह बिंद्रा ने दी। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड सरकार और हाई कोर्ट के निर्णय अनुसार कोरोना काल देखते हुए कोविड-19 की गाइडलाइन के पालन में 18 सितम्बर को श्री हेमकुंड साहिब के कपाट तीर्थ यात्रियों के लिए खोले गए थे, जिसके बाद अभी तक लगभग 5000 से अधिक यात्रियों ने श्री हेमकुंड साहिब के दर्शन किए हैं।

नरेंद्र जीत सिंह बिंद्रा का कहना था कि उन्होंने राज्य सरकार से तीर्थ यात्रियों के दर्शन के लिए संख्या बढ़ाए जाने की मांग की थी, जिससे अधिक से अधिक यात्री श्री हेमकुंड साहिब के दर्शन कर सकें लेकिन अब मौसम खराब होने के कारण ट्रस्ट ने निर्णय लिया है कि वह श्री हेमकुंड साहिब के कपाट यात्रियों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए 10 अक्टूबर को दोपहर बाद बंद कर देंगे। उन्होंने हेमकुंड के दर्शन के लिए जाने वाले यात्रियों से भी आग्रह किया है कि वह अपनी यात्रा का कार्यक्रम 10 अक्टूबर तक निर्धारित करें।