एयरटेल को पछाड़कर रिलायंस जियो बनीं देश की नंबर दो टेलीकॉम कंपनी

0
598
नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने ग्राहक के आधार पर अपनी प्रतिद्वंद्वी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल को बहुत पीछे छोड़ दिया है। भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार मई, 2019 में रिलायंस जियो देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन गई है। ट्राई द्वारा जारी की गई टेलीकॉम मंथली सब्समक्राइर्ब्सप रिपोर्ट के अनुसार मई, 2019 में रिलायंस जियो के ग्राहकों का आंकड़ा 32 करोड़ को पार कर लिया है। ट्राई के आंकड़ों के मुताबिक मई में रिलायंस जियो के पास 32.29 करोड़ ग्राहक थे, जबिक अप्रैल में कंपनी के पास कुल 31.48 करोड़ ग्राहक थे।
भारती एयरटेल के ग्राहकों की संख्या मई, 2019 में 15 लाख घटकर 32.03 करोड़ रह गई है। अप्रैल में कंपनी के पास 32.18 करोड़ ग्राहक थे। हालांकि, वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों की संख्या भी मई में घटी है। इसके बावजूद ये देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बनी हुई है। अप्रैल में वोडाफोन-आइडिया के कुल ग्राहकों की संख्यां 39,32 करोड़ ग्राहक थे, जो मई में घटकर 38,75 करोड़ रह गई है। मई में वोडाफोन-आइडिया के ग्राहकों की संख्या 56,97 लाख घटी है।
देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो के बाद सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी  बीएसएनएल ही ऐसी अकेली दूरसंचार कंपनी है,  जिसके मई माह में ग्राहक बढ़े हैं। मई महीने में बीएसएनएल के ग्राहकों की संख्यान बढ़कर 11,58,95,287 हो गई, जो अप्रैल में 11,58,93,163 थी। बता दें कि मई में बीएसएनएल ने कुल 2125 नए ग्राहक अपने नेटवर्क में जोड़े हैं।