देहरादून। जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने स्कूलों कॉलेजों तथा सार्वजनिक स्थलों पर विभिन्न बिमारियों की रोकथाम, साफ-सफाई, स्वच्छता, स्वस्थ जीवनशैली के लिए जनजागरुकता अभियान रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से चलाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन की अध्यक्षता में बुधवार को रेड क्रॉस सोसाइटी कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद स्तर पर होने वाले आपदा प्रबन्धन के माॅकड्रिल में रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्यों के प्रतिभाग करने तथा सक्रिय रहने वाले वॉलिन्टियर्स,फर्सट एड मेडिकल रेस्पोन्डर्स का मोबाइल नम्बर सहित विवरण रखने को संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने जनऔषधि केन्द्रों पर पर्याप्त औषधि तथा स्टाफ रखने के भी निर्देश दिए।
इस दौरान जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को किए जाने वाले कार्यों, कार्यक्रमों तथा आय-व्यय के समस्त विवरण में पारदर्शिता अपनाते हुए कार्य करने और लोगों के हितों की पूर्ति के कार्यों को अपने ऐजेण्डे में सम्मिलित करने के निर्देश दिए।
रेडक्रॉस सोसाईटी द्वारा जिलाधिकारी से कालसी, चकराता, सहिया, त्यूनी, विकासनगर आदि स्थानों पर जन औषधि केन्द्र खोलने के लिए स्वास्थ्य विभाग तथा अन्य आवश्यक माध्यम से वित्तीय आपूर्ति सहित अन्य परिचालन सहायता प्राप्त करने का आग्रह किया, जिस पर जिलाधिकारी ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी।
जिलाधिकारी ने कहा कि सेन्ट्रल स्कूल में रेडक्रॉस की भी सदस्यता के लिए प्रयास करने क स्वास्थ्य विभाग को रेडक्रॉस सोसाइटी को सभी आवश्यक सहयोग देने के निर्देश दिए। इस अवसर पर चेयरमैन रणजीत सिंह वर्मा, वाइस चेयरमैन देवप्रकाश, सचिव रेडक्रॉस डाॅ. एम.एस अंसारी, मोहन एस खत्री, सहित सवस्थ्य विभाग व रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्य उपस्थित रहे।
 
                





















































