ग्रामीण क्षेत्रों का विकास ही आरडीआई का मिशन- डॉ.विजय धस्माना

0
1082

डोईवाला, हिमालयन इंस्टिट्यूट हॉस्पिटल ट्रस्ट (एचआईएचटी) के तहत संचालित रूरल डेवलेपमेंट इंस्टिट्यूट (आरडीआई) में स्थापना दिवस समारोह के दौरान विभिन्न आयोजन किए गए। इस दौरान आरडीआई ने तीन वॉलंटियर्स को भी सम्मानित किया।

शुक्रवार को आरडीआई सभागार में आयोजित समारोह का शुभारंभ अध्यक्षीय समिति के सदस्य व कुलपति डॉ.विजय धस्माना व आरडीआई निदेशक बी.मैथली ने संयुक्त रुप से संस्थापक डॉ.स्वामी राम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इसके बाद समारोह को संबोधित करते हुए कुलपति डॉ.विजय धस्माना ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के विकास के उद्देश्य से हिमालयन इंस्टिट्यूट हॉस्पिटल ट्रस्ट की नींव रखी गई। आरडीआई ट्रस्ट की वो पहली पौध है जो आज वटवृक्ष का रुप ले चुका है। जरुरतमंत लोगों को सेवा के रुप में अपनी छांव मुहैया करा रहा है। आरडीआई समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए हमेशा जरूरत लोगों तक मूलभूत सुविधा पहुंचाने के लिए प्रयासरत है। आरडीआई निदेशक बी. मैथली ने आरडीआई के इतिहास की विस्तृत जानकारी दी। कहा कि आरडीआई उत्तराखंड के दूर-दराज के क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, किशोरवस्था पर उल्लेखनीय कार्य कर रहा है।

इसी कड़ी में आरडीआई की स्थापना के समय से किए गए उल्लेखनीय कार्यों की एक सीडी का विमोचन किया गया। वॉलंटियर विष्णु सरन, डॉ.शीला श्रीवास्तव, हंस लखवाड़ा को सम्मानित किया। आरडीआई की ओर से निर्धन बच्चों के लिए संचालित फ्लाइंग बर्ड्स के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति किया। कार्यक्रम का संचालन गरिमा कपूर ने किया। इस दौरान डॉ.वीडी सेमवाल सहित आरडीआई के सभी सदस्य मौजूद रहे।