थल सैनिक कैंप के लिए चुने गये पांच कैडेट्स

0
645

ऋषिकेश। ऋषिकेश के राजकीय महाविद्यालय के 5 एनसीसी कैडेट्स का चयन देश की राजधानी दिल्ली में होने वाले थल सैनिक कैंप के लिए हुआ है।
गढ़वाल के मुख्य द्वार ऋषिकेश के पंडित ललित मोहन शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पास एनसीसी कैडेट्स रोहित पेन्यूली,हरिओम बड़ोला, अंजलि चौहान, अवंतिका त्यागी एवं प्रियंका जखमोला का चयन दिल्ली में आगामी 16 से 26 सितंबर तक आयोजित होने वाले थल सैनिक कैंप के लिए हुआ है।
महाविद्यालय के इतिहास में यह पहला मौका होगा कि एनसीसी के 5 कैडेट्स एक साथ थल सैनिक कैंप में सम्मिलित होंगे। उनकी इस उपलब्धि पर महाविद्यालय प्रशासन द्वारा हर्ष जताते हुए चयनित हुए कैडेट्स को शुभकामनाएं दी गई।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर एंड पी माहेश्वरी ने चयनित कैडेट्स को उनके बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। महाविद्यालय के एनसीसी प्रभारी डॉक्टर सत्येंद्र कुमार ने बताया कि उत्तराखंड राज्य से कुल 80 एनसीसी कैडेट्स और समस्त राज्यों से 1360 कैडेट्स अलग अलग इवेंट्स में अपना जोहर कैम्प मेेंं दिखाएंगे। इस मौके पर महाविद्यालय के तमाम प्रोफेसर मौजूद रहे।