देर रात विजिलेंस विभाग ने सस्पेंड आईएएस राम विलास यादव को किया गिरफ्तार, कोर्ट में आज होगी पेशी

0
507
यादव

आय से अधिक संपत्ति जमा करने के आरोपी आईएएस रामविलास यादव को राज्य सतर्कता विभाग ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। राज्य सतर्कता विभाग के निदेशक अमित सिन्हा के मुताबिक पूछताछ के बाद उन्हें देर रात गिरफ्तार किया गया। उत्तराखंड में समाज कल्याण विभाग के अपर सचिव व यूपी में एलडीए के पूर्व सचिव रहे रामविलास यादव पर मुकदमा दर्ज होने के बाद उनके लखनऊ के पुरनिया स्थित घर पर विजिलेंस टीम ने छापेमारी की थी।

इससे पहले आय से अधिक संपत्ति में आरोपित आईएएस रामविलास यादव बुधवार को देहरादून विजिलेंस ऑफिस पहुंचे और अपना बयान दर्ज कराकर दस्तावेज सौंपे। इस बीच बुधवार शाम राज्य सरकार ने जांच के दायरे में आने के चलते यादव को तत्तकाल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया।

वहीं, रामविलास यादव के वकील अभिनव शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि रामविलास यादव को उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने आदेश दिए थे कि वह विजिलेंस ऑफिस जाकर अपने बयान दर्ज कराएं और संबंधित दस्तावेज भी सौंपे। इसी के तहत विजिलेंस ऑफिस पहुंचे हैं। कल हाई कोर्ट में विजिलेंस के भी पक्ष मांगा गया है।

गुरुवार को हाईकोर्ट जाएंगे। रामविलास यादव पर जो आरोप लग रहे थे कि वह जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। जबकि कोई भी पत्र रामविलास यादव के पास पहुंचा है उसका जवाब दिया गया है। एक सवाल पर कहा कि न्यायालय का आदेश सर्वोपरी है उसका पूरी तरह पालन किया जाएगा।