बारिश के कारण केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य व यात्रा प्रभावित

0
586
Representational Image
रुद्रप्रयाग,  केदारनाथ धाम में लगातार बारिश का दौर जारी है। बारिश के कारण जहां धाम में चल रहा पुनर्निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है वहीं धाम जाने वाले तीर्थ यात्रियों को पैदल मार्ग पर कई परेशानियों से होकर गुजरना पड़ रहा है।
केदारनाथ में शंकराचार्य गद्दीस्थल, आस्था पथ, घाट आदि का निर्माण कार्य चल रहा है लेकिन कई दिनों से हो रही बारिश से निर्माण कार्यों को करना मुश्किल हो रहा है। वहीं, बारिश के कारण केदारनाथ धाम की यात्रा भी बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। तीर्थ यात्रियों को पैदल मार्ग पर कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पैदल मार्ग पर जगह-जगह बरसाती नाले उफान पर हैं। जगह-जगह भूस्खलन भी हो रहा है। ऐसे में यात्री जान जोखिम में डालकर केदारनाथ धाम की यात्रा कर रहे हैं।
जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल का कहना है कि, “पुनर्निर्माण कार्य बारिश के कारण प्रभावित हो रहा है। पैदल यात्रा मार्ग पर भूस्खलन होने पर एसडीआरएफ और डीडीआरएफ के जवान यात्रियों की सहायता कर रहे हैं।”