आपको जानकर यह हैरानी होगी कि फाइव स्टार होटल में दो केले की कीमत 442.50 रुपये होती है। जी हां यह सच है। बॉलीवुड अभेनिता राहुल बोस को चंडीगढ़ के एक फाइव स्टार होटल में केले खाने की भारी भरकम कीमत चुकानी पड़ी। राहुल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी। वीडियो शेयर करते ही अभिनेता राहुल बोस सुर्खियों में आ गए।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि आपको यह देखकर विश्वास करना होगा। किसने कहा कि फल आपके के लिए हानिकारक नहीं है?
दरअसल राहुल बोस ने वर्कआउट के बाद होटल में दो केले मंगवाए थे। इसके साथ एक बिल भी आया, जिसे देखकर राहुल बोस हैरान रह गए। बिल 50 या 60 रुपये का नहीं, बल्कि 442.50 रुपये का था। वीडियो में राहुल यह कहते दिख रहे हैं कि मैं एक फिल्म की शूटिंग चंडीगढ़ में कर रहा हूं। जेडब्ल्यू मैरिएट होटल के खूबसूरत स्वीट में ठहरा हूं। मैंने वर्कआउट के बाद दो केले मंगवाए, मुझे दे भी दिया गया। लेकिन आप बिल देखकर हैरान हो जाएंगे। दो केले का बिल जीएसटी के साथ 442.50 रुपये था।
वहीं सोशल मीडिया पर यूजर्स अपने अलग-अलग अंदाज में ट्रोल करने लगे। किसी ने लिखा- जितना जीएसटी दिया गया है उतने में एक दर्जन केला आएगा। एक यूजर ने लिखा- इट्स नॉट बनाना इट्स उल्लू बनाना। एक अन्य यूजन ने लिखा कि आपको वैसे ही फील हो रहा होगा जैसे हम मल्टीप्लेक्स में पॉपकॉर्न खरीदते हैं। किसी ने लिखा- सर, आपने ये पैसा अपने इस आलीशान होटल के कमरे की विलासिता पर खर्च किया है न कि केवल आर्डर की गई fruit platter के कैलो पर.. #RahulBose,
एक यूजर ने लिखा कि गोल्ड प्लेटेड बनाना। जबकि किसी ने लिखा- जब आप इतने महंगे सुइट में रुक सकते हैं तो फिर इतना महंगा केला खरीदने में क्या दिक्कत है
एक यूजर ने लिखा कि गोल्ड प्लेटेड बनाना। जबकि किसी ने लिखा- जब आप इतने महंगे सुइट में रुक सकते हैं तो फिर इतना महंगा केला खरीदने में क्या दिक्कत है


















































