पीवी सिंधु ने जीता बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स का खिताब

0
567

नई दिल्ली, भारतीय दिग्गज महिला बैडमिंटन खिलाड़ी व रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु ने बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स का खिताब जीत लिया है। इसके साथ वह यह खिताब जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं। सिंधु ने खिताबी मुकाबले में जापान की नोज़ोमी ओकुहारा को शिकस्त दी। यह उनके करियर का 14वां और सत्र का पहला खिताब है।

सिंधु ने एक घंटे और दो मिनट तक चले मैच में ओकुहारा को 21-19 21-17 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही सिंधु ने ओकुहारा से वर्ष 2017 के विश्व चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में मिली हार का बदला भी ले लिया है। इसके अलावा सिंधु ने ओकुहारा के खिलाफ 13 मैचों में छठीं जीत दर्ज की।

उल्लेखनीय है कि सिंधु ने इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में 2013 की विश्व चैम्पियन और विश्व के आठवें नंबर की खिलाड़ी थाईलैंड की रतचानोक इंतनोन को 54 मिनट तक चले मुकाबले में 21-16, 25-23 से हराया था।