देहरादून सर्राफा बाजार में सोना स्थिर, चांदी लुढ़का

0
576
Gold and silver biscuits
देहरादून, देहरादून सर्राफा बाजार में सप्ताह के पहले दिन सोमवार को स्थानीय स्तर पर मांग कम होने सोने के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ। इससे सोना 32,550 रुपए प्रति दस ग्राम पर स्थिर रहा, जबकि चांदी 100 रुपये गिरकर 38,500 प्रति किलो ग्राम पर आ गया।
सप्ताह के पहले दिन सोमवार को देहरादून सर्राफा में सोने स्थिर रहा, जबकि चांदी के भाव में 100 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। शुद्ध सोना 32,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के साथि स्थिर रहा। वहीं  गिन्नी भी 26,300 प्रति 08 ग्राम पर स्थिर बना हुआ है, जबकि 100 रुपये उतरकर 38,500 रुपये प्रति किलो पर आ गया है। चांदी सिक्का 500 और चांदी तोला 400 रुपये के साथ प्रति दस ग्राम स्थिर है।
 
सर्राफा मंडल के मीडिया सचिव देवेंन्द्र देवेंद्र ढल्ला ने बताया कि इंडस्ट्रियल यूनिट और सिक्का निमार्ताओं की कम मांग के कारण चांदी में गिरावट आई। साथ ही स्थानीय ज्वेलर्स की कम खरीद के कारण सोने के भाव रूका हुआ है।
 
देहरादून सर्राफा में सोने चांदी का भाव:-
 
24 कैरेट: 32,900 रुपये प्रति 10 ग्राम
23 कैरेट : 32,100 रुपये प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट (हॉलमार्क) :  30,850 रुपये प्रति 10 ग्राम
18 कैरेट (हॉलमार्क) : 26,300 रुपये प्रति आठ ग्राम
14 कैरेट (हॉलमार्क) : 20,750 रुपये प्रति 10 ग्राम
 
गिन्नी : 26,300/8 ग्राम
चांदी : 38,500 रुपये प्रति किलोग्राम
चांदी : 400 रुपये प्रति तोला
चांदी सिक्का : 500 रुपये पति 10 ग्राम