जनता पर दोहरा बोझ डाल रही है त्रिवेंद्र सरकार :प्रीतम सिंह

0
549
उत्तराखंड
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि कोरोना काल में राज्य सरकार की सोचने, समझने तथा देखने की शक्ति हुई क्षीण हो गई है। सरकार ने बसों का किराया बढ़ाकर जनता के घावों पर नमक छिड़कने का काम किया है। यह सरकार को जनता को राहत कम बल्कि शोषण ज्यादा कर रही है।
प्रदेश अध्यक्ष सिंह ने यहां जारी एक बयान में सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा ​कि यह सरकार कोरोना काल में पूरी तरह पिंजरे में कैद है। ऐसे में राज्य की जनता और यहां की समस्याओं को कैसे दूर किया जा सकता है। हाल यह है कि राज्य सरकार की सोच और समझ दोनों ख़तम होने के साथ सरकार पूरी तरह संवेदनहीन हो चुकी है। उन्होंने कहा कि महामारी राहत कार्य में विफल सरकार जनता पर दोहरी आर्थिक बोझ बढ़ा रही है। डीजल, पेट्रोल की रोज-रोज बढ़ती कीमतों से जनता परेशान है। उन्होंने कहा कि आज देश का नौजवान घर पर बेरोजगार बैठा है, छोटा व्यापारी काम धंधा बंद होने के कारण बेरोजगार हो गया है। ऐसे में सरकार के इस निर्णय पर तरस आता है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार ने जिस तरह से डीलक्स बसों के किराए में हवाई जहाज के किराए के बराबर वृद्धि की है, उससे कोई भी यात्री बस की जगह हवाई जहाज से यात्रा करना पसंद करेगा।
उन्होंने कहा कि इस सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए यज्ञ की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बसों का बढ़ा हुआ किराया तुरंत वापस लिया जाए। केंद्र सरकार की ओर से 20 लाख करोड़ रुपए का पैकेज दिया गया है। इस राशि से उससे बेरोजगार हो चुके टैक्सी, मैक्सी चालकों तथा बस चालकों की मदद की जाय।