चुनाव आयोग की किस बड़ी चूक के चलते यहाँ टला मतदान ?

0
548
काशीपुर में चुनाव आयोग की बड़ी लापरवाही उस वक़्त सामने आई जब वार्ड नंबर 31 कटोराताल पश्चिम काशीपुर में पार्षद पद के प्रत्याशीयो के नाम के आगे चुनाव चिन्ह गलत पाए गए। इसके चलते मतदान रोकना पड़ा।

मतदान रोके जाने की खबर मिलते ही सेक्टर मजिस्ट्रेट रिटर्निंग ऑफिसर समेत भारी संख्या में पुलिस बल उदय राज हिंदू इंटर कॉलेज पोलिंग बूथ पर पहुंच गया।

दरअसल काशीपुर में उदय राज हिंदू इंटर कॉलेज में कटोरा ताल पश्चिम वार्ड नंबर 31 के लिए मतदान किया जा रहा था, मतदान शुरू होने के 15 मिनट के भीतर ही मतदान रोक दिया गया। वार्ड नंबर 31 में नजमी अंसारी का चुनाव चिन्ह पंखा था जिनका कि बैलट पेपर में चुनाव चिन्ह सिलेंडर हो गया तथा बिलाल नामक प्रत्याशी का चुनाव चिन्ह सिलेंडर था, बैलेट पेपर में उनका चुनाव चिन्ह पंखा हो गया। मतदान करीब एक से डेढ़ घंटा तक रुका काफी जद्दोजहद के बाद मेयर पद पर दोबारा मतदान शुरू हुआ लेकिन पार्षद पद पर मतदान निरस्त हो गया जो कि कल दोबारा होगा।

इस दौरान पार्षद प्रत्याशियों और उनके समर्थकों द्वारा वोटिंग का बहिष्कार का हंगामा काटा गया। इस दौरान पुलिस ने सभी को खदेड़ दिया। अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मेयर पद के लिए मतदान करने आने वाले मतदाताओं को अगर किसी भी प्रत्याशी या उनके समर्थक में रोकने की कोशिश की तो उनसे सख्ती से पेश आते हुए सख्त कार्यवाही की जाएगी।