लाखों की चोरी का पुलिस ने किया 24 घंटे में खुलासा

0
527
File Photo: Crime
हरिद्वार,  गणतंत्र दिवस रात्रि में हुई चोरी का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए चोरी का माल बरामद कर लिया है। पुलिस ने एक आरोपित को भी गिरफ्तार किया है जबकि चोर के तीन अन्य साथी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। उनकों पकड़ने के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है। आईजी की तरफ से पुलिस टीम को पांच हजार और एसएसपी की ओर से ढाई हजार का पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।
कनखल थाने में आज घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने बताया कि 26 जनवरी की रात्रि को कमलेश पण्डित राजदेव पण्डित निवासी शास्त्री नगर 2 के निकट आईटीबीपी सीमा द्वार देहरादून हाल निवासी राजागार्डन कनखल हरिद्वार ने सक्षम लॉजस्टिक स्टोर जगजीतपुर में कुछ युवकों के खिलाफ ताला तोड़कर स्टोर से करीब 12 लाख रुपये और अन्य सामान चोरी कर लिये जाने की तहरीर दी थी।
पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी को खंगाला और सर्विलास के माध्यम से चोराें की तलाश के लिये मुखबिरों को सक्रिय किया गया। 28 जनवरी को मुखबिर से चोरी के संबंध में सूचना दी गई। इस पर पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान चलाया और खोखरा तिराहे पर घटना में प्रयुक्त वाहन यूके 08 ऐजी 2277 के साथ समीर शेख को चोरी के माल तथा नकदी के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पुछताछ में आरोपित ने अपना नाम समीर शेख पुत्र इरशाद अहमद निवासी सुभाष नगर थाना ज्वालापुर बताया।
जबकि अमजद पुत्र मुबारिक निवासी वार्ड नंबर 19 मो. पेस थाना धनौरा अहमरोहा यूपी, विकास उर्फ काले पुत्र तेजवीर सिंह निवासी ग्राम ठाठ जट्ट राजा का ताजपुर बिजनौर यूपी, मोनू कुमार पुत्र रामपाल निवासी मो जगदीशपुर नजीबाबाद फरार हैं। बताया कि वी सक्षम लॉजस्टिक में डिलेवरी ब्वॉय के रूप में काम करता था। घटना को उसने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से करीब 769200 रुपये की नकदी बरामद व घटना में प्रयुक्त वाहन को बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है। प्रेसवार्ता के दौरान एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह आदि मौजूद थे।